1000282524

आमिर खान ने मंत्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा को दिया जमशेदपुर दौरे का न्योता…

खबर को शेयर करें
1000282524

Azad Reporter desk: बीते दिन 27 अगस्त बुधवार को आमिर खान ने केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा से एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस दौरान दोनों ने स्टील उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान आमिर खान ने मंत्री को जमशेदपुर आने का न्योता दिया। वहीं मंत्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा ने भी इस बात का आश्वासन दिया कि वे जल्द ही जमशेदपुर का दौरा करेंगे।