आमिर खान ने मंत्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा को दिया जमशेदपुर दौरे का न्योता…

Azad Reporter desk: बीते दिन 27 अगस्त बुधवार को आमिर खान ने केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा से एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस दौरान दोनों ने स्टील उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान आमिर खान ने मंत्री को जमशेदपुर आने का न्योता दिया। वहीं मंत्री भूप्पति राजू श्रीनिवास वर्मा ने भी इस बात का आश्वासन दिया कि वे जल्द ही जमशेदपुर का दौरा करेंगे।


