1000294428

जमशेदपुर के कदमा में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, TMH में है इलाजरत…

खबर को शेयर करें
1000294428

Jamshedpur news: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में से रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मस्जिद के पास घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने स्थानीय निवासी मसूद इकबाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मसूद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए जबकि घायल मसूद वहीं पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और उसे TMH अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घायल की मां नाजनी परवीन ने बताया कि मसूद साकची में कार पेंटिंग का काम करता है। ईद से दो दिन पहले उसका विवाद बस्ती के ही कुछ युवकों से हुआ था। इस मामले में कदमा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। आरोप है कि वही युवक लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे थे। रविवार रात जब मसूद काम से घर लौट रहा था तभी उन युवकों ने घात लगाकर पीठ, कंधे और पेट पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक शहर में आए दिन एक के बाद एक हमला, कभी फायरिंग तो कभी धारदार हथियार से वारदात होती रहेगी और हर बार किसी न किसी को अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझना पड़ेगा?