चाईबासा में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, तीन घायल; एक की हालत गंभीर, जमशेदपुर रेफर…

Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रुतासाईं गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दीपक मुदुइया के रूप में हुई है। घटना के समय सभी युवक खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार दीपक मुदुइया, सावन सवैया, रेगा मुदुइया और सीताराम सवैया एक साथ खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक मौसम बदल गया। हल्की बारिश के साथ तेज बिजली चमकने लगी और देखते ही देखते खेत के पास जोरदार वज्रपात हुआ। इससे चारों युवक उसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक मुदुइया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सीताराम सवैया को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। घायल सावन सवैया और रेगा मुदुइया का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

