पोटका में युवती की मौत, चाचा और चाची पर हत्या का आरोप…
Jamshedpur news: पोटका थाना क्षेत्र के दाबांकी गांव में 17 वर्षीय युवती धानी मार्डी की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। युवती का शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। घटना के बाद मृतका के ममेरे भाई सुंदर महाली ने पोटका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मृतका के चाचा बुधु महाली उर्फ सीताराम मार्डी, चाची पानो महाली और उनके दो बेटों किशन मार्डी और अनिल मार्डी पर हत्या का आरोप लगाया है।सुंदर महाली ने बताया कि धानी मार्डी वीमेंस कॉलेज बिस्टुपुर की मेघावी छात्रा थी और उसके पिता का निधन लगभग पांच वर्ष पूर्व हो गया था।
इसके बाद उसकी मां का भी निधन हो गया, जिससे वह अनाथ हो गई। सुंदर महाली ने आरोप लगाया है कि धानी को उसके चाचा और चाची द्वारा लगातार धमकी दी जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था।सुंदर महाली ने बताया कि धानी को हमारे परिवार के द्वारा कॉलेज में दाखिला दिया गया था, लेकिन उसके चाचा और चाची द्वारा उसे लगातार धमकी दी जाती थी और हमारे परिवार से दूर रहने के लिए कहा जाता था। सुंदर महाली ने आरोप लगाया है कि धानी की हत्या उसके चाचा और चाची द्वारा की गई है और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।पोटका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।