IMG 20240114 WA0092

पुलिस के करवाई से परेशान होकर जमशेदपुर की महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, एमजीएम अस्पताल में दाखिल।

खबर को शेयर करें

पुलिस के करवाई से परेशान होकर जमशेदपुर की महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, एमजीएम अस्पताल में दाखिल।

आइए जानते है क्या है पूरा मामला?

रेनू ओझा जो कि मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती निवासी है और तीन बेटों की मां है। रेनू का बेटा आदर्श कुमार ओझा 6 जनवरी को जेरॉक्स कराने के लिए अपने घर से निकला इसके बाद कुछ समय बाद मां को बेटे का कॉल आया कि वह किसी केस में फंस गया है इसके बाद ठीक कुछ और समय बाद दोबारा कॉल आता है और वह अपनी मां से कहता है कि मामला अभी ठीक है और वह घूमने जा रहा है और इसके बाद से मां बेटे का संपर्क टूट गया और उस दिन से वह लापता है।

छानबीन में पता चला कि संकोसाई की एक युवती भी लापता है। उसके बाद आरोप लगा की आदर्श उसी लड़की के साथ घर से भाग गया है।

इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आदर्श के बड़े भाई संदीप को घंटो थाना पर बैठा कर रखा। आदर्श के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिसका विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है।

पुलिस लगातार लड़के की मां रेनू ओझा से भी थाने में पूछताछ करती रही। आदर्श के मां का आरोप है कि पुलिस वाले उसके बड़े बेटे के साथ मारपीट भी करते थे। इन सब प्रताड़ना के कारण मां रेनू ओझा ने आज तंग आकर ज़हर खा ली जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया वो फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी एसएसपी को भी दे दी गई है

महिला की मांग है कि उसका बेटा कहां है उसे खोजा जाए और उसके सामने लाया जाए।

पुलिस पर लगाया जा रहा आरोप कितना सच है इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए ? अगर आरोप सच है तो फिर पुलिस को यह अधिकार किसने दिया की पूछताछ के नाम पर घर वालों को मारपीट कर इस हद तक परेशान कर दिया गया की एक मां आत्महत्या करने तक मजबूर हो गई।