पुआल से लदे ट्रक में अचानक लगी आग, आग लगने से…
Jamshedpur news: सोमवार शाम को टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेट बैंक की पटमदा शाखा के पास पुआल से लदे एक ट्रक के बिजली के तार में सटने से पुआल में आग लग गई। ट्रक को धू-धू कर जलता देख सड़क किनारे के लोग भयभीत हो गए।चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टलाचालक नकुल महतो ने बताया कि वह बांदोवान थाना क्षेत्र के नेकड़ा गांव से 1109 ट्रक में पुआल लेकर टाटा जा रहा था कि स्टेट बैंक के पास 440 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से अचानक पुआल में आग लग गई।

ट्रक में 44 क्विंटल पुआल लदा था।चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को तेज रफ्तार से करीब एक किमी दूर जलडहर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित नाले में पहुंचाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। रास्ते में जगह-जगह पर आग का गोला गिरता रहा, लेकिन ड्राइवर ने जल डहर तक पहुंचने के बाद ट्रक को नाले में गिरा दिया और खुद वहां से भागकर जान बचाई।ग्राम प्रधान वृंदावन दास ने बताया कि चालक ने धैर्य और हिम्मत का परिचय देते हुए ट्रक को भीड़ से बाहर निकाला, अन्यथा कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। करीब आधे किमी की परिधि में आग का धुआं फैलता देख सैकड़ों लोग वहां पहुंचे और चालक की खूब प्रशंसा की।