सोनुआ में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत…

Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ बाजार में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला स्कूटी पर अपने बेटे के साथ बाजार करने आई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कूटी पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा करीब सुबह 11:30 बजे हुआ।
महिला की पहचान कोंकुवा गांव की मांदुई चाकी के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, झामुमो नेता दीपक कुमार प्रधान, साधुचरण सामड़ और केदारनाथ नायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की। इस पर सीओ अनुज टेटे ने मुआवजे का भरोसा दिलाया।