IMG 20240126 WA0079

Jamshedpur में एक सामाजिक संगठन ने कुछ इस अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News:- आज पूरे देश ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया। हर चौक चौराहे पर झंडा तोलन किया गया। झंडा तोलन के बाद सभी खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे थे।

इस भीड़ से हटकर एक सामाजिक संगठन ने आज वो कर दिखाया है जिसके बाद से हर तरफ उनके इस अच्छे कार्य की तारीफ हो रही है दरअसल जमशेदपुर की सामाजिक संगठन खिदमत ए मिल्लत एक ऐसी संस्था है जो पिछले कई सालों से गरीब और ज़रूरतमंदो के बीच काम करती आई है आज फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके द्वारा साकची के एमजीएम अस्पताल में गरीब और जरूरतमंदो के बीच वेज बिरयानी तकसीम किया गया है जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सिराज शरीफ ने बताया कि कुल 750 लोगों के बीच खाने का पैकेट बांटा गया है और आने वाले वक्त में भी उनके संस्था के द्वारा ऐसे और समाजहित कार्य किए जाएंगे।

48dc72db447f4a919c99bbb8c6605836