कपाली में दुकानदार से रंगदारी मांगने के बाद मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र में शुक्रवार को अलीना आइस पॉइंट नामक दुकान पर रंगदारी मांगने को लेकर एक गंभीर घटना हुई। यह दुकान अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित है।
दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच कुछ युवक दुकान पहुंचे और दुकानदार मोहम्मद शाहनवाज शरीफ से कैश की मांग की। जब उन्होंने देने से मना किया तो युवकों ने पहले बहस की और फिर मारपीट शुरू कर दी। शाहनवाज के मुताबिक युवकों ने उसे गालियां दीं दुकान के अंदर से खींचकर बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने दुकान का सामान भी फेंक दिया।
दुकानदार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी आरोपी युवक इस तरह की हरकत कर चुके हैं और उसके छोटे भाई से भी दुर्व्यवहार कर चुके हैं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
शाहनवाज ने इस घटना की लिखित शिकायत कपाली थाना में दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में गुस्सा है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

