लाखो खर्च कर कपाली में बन कर त्यार है शेड बाज़ार, आखिर अब तक क्यों नही मिल रहा है गरीबों को इसका फायदा।

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कपाली नगर परिषद क्षेत्र के ओपी के सामने नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से वार्ड संख्या 21 में वेंडीग जोन लगभग बनकर तैयार है लेकिन अबतक इसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा है जो सड़क किनारे सब्जी फल बेच रहे है धीरे धीरे यह वेंडिग ज़ोन एक समय बाद नशेड़ियों का अड्डा में तब्दील हो जाएगा

आज भी सब्जी और फल विक्रेता सड़क किनारे दुकान लगा रहे है सब्जी फल विक्रेताओं ने हमसे बात करते हुए बताया कि अगर उन्हें वेंडिंग ज़ोन बनाकर दिया जाएगा तो सभी खुशी से वेंडिग ज़ोन में अपना व्यवसाय को स्थानांतरित कर लेंगे। वहीँ कपाली नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजन द्वारा बताया गया कि वेंडिंग ज़ोन केंद्र सरकार द्वारा सभी नगर निकायों में एक महत्वाकांक्षी योजना है

अभी वेंडिंग ज़ोन में फिनिशिंग का काम बाकी है जैसे ही संवेदक द्वारा वेंडिंग ज़ोन को नगर परिषद को सौंपा दिया जाएगा वैसे ही सभी स्ट्रीट वेंडर्स को यहाँ शिफ्ट कर दिया जाएगा।