IMG 20240731 WA0075

लाखो खर्च कर कपाली में बन कर त्यार है शेड बाज़ार, आखिर अब तक क्यों नही मिल रहा है गरीबों को इसका फायदा।

खबर को शेयर करें
IMG 20240731 WA0077

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कपाली नगर परिषद क्षेत्र के ओपी के सामने नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से वार्ड संख्या 21 में वेंडीग जोन लगभग बनकर तैयार है लेकिन अबतक इसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल रहा है जो सड़क किनारे सब्जी फल बेच रहे है धीरे धीरे यह वेंडिग ज़ोन एक समय बाद नशेड़ियों का अड्डा में तब्दील हो जाएगा

IMG 20240731 WA0074

आज भी सब्जी और फल विक्रेता सड़क किनारे दुकान लगा रहे है सब्जी फल विक्रेताओं ने हमसे बात करते हुए बताया कि अगर उन्हें वेंडिंग ज़ोन बनाकर दिया जाएगा तो सभी खुशी से वेंडिग ज़ोन में अपना व्यवसाय को स्थानांतरित कर लेंगे। वहीँ कपाली नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजन द्वारा बताया गया कि वेंडिंग ज़ोन केंद्र सरकार द्वारा सभी नगर निकायों में एक महत्वाकांक्षी योजना है

IMG 20240731 WA0076

अभी वेंडिंग ज़ोन में फिनिशिंग का काम बाकी है जैसे ही संवेदक द्वारा वेंडिंग ज़ोन को नगर परिषद को सौंपा दिया जाएगा वैसे ही सभी स्ट्रीट वेंडर्स को यहाँ शिफ्ट कर दिया जाएगा।