1000282436

खुला छोड़ा गया सेप्टिक टैंक बना 4 वर्षीय मासूम की मौत की वजह…

खबर को शेयर करें
1000282436

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे कपाली के डेमडुबी इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बीते दिन बुधवार शाम 4 वर्षीय मासूम बच्चा उस्मान गनी जो गैलेक्सी पब्लिक स्कूल का छात्र था अपनी दादी के घर गया जब उसने देखा कि वहाँ कोई मौजूद नहीं है तो उसने सोचा कि वह किनारे-किनारे से अपने घर लौट जाएगा। लेकिन रास्ते में उसके घर के पास चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य स्थल पर खुला छोड़ा गया सेप्टिक टैंक उसकी जान ले बैठा। पैर फिसलने की वजह से मासूम उस्मान उसी टैंक में गिर गया। जिसमें इस समय बारिश का पानी जमा हुआ है और बच्चा उसी में डूब गया।

1000282425

काफी देर तक किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। लगभग आधे घंटे बाद जब लोगों को शक हुआ और खोजबीन की गई तो मासूम को बाहर निकाला गया और तुरंत TMH अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

1000282421

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। जानकारी के मुताबिक यह टैंक यहाँ पर करीब छह महीने से खुला पड़ा हुआ है अब स्थानीय लोग और उस्मान के परिजनों की मांग है कि जो भी लोग इस क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे हैं वे तुरंत इस टैंक को ढकें या बंद करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों।