खुला छोड़ा गया सेप्टिक टैंक बना 4 वर्षीय मासूम की मौत की वजह…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे कपाली के डेमडुबी इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बीते दिन बुधवार शाम 4 वर्षीय मासूम बच्चा उस्मान गनी जो गैलेक्सी पब्लिक स्कूल का छात्र था अपनी दादी के घर गया जब उसने देखा कि वहाँ कोई मौजूद नहीं है तो उसने सोचा कि वह किनारे-किनारे से अपने घर लौट जाएगा। लेकिन रास्ते में उसके घर के पास चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य स्थल पर खुला छोड़ा गया सेप्टिक टैंक उसकी जान ले बैठा। पैर फिसलने की वजह से मासूम उस्मान उसी टैंक में गिर गया। जिसमें इस समय बारिश का पानी जमा हुआ है और बच्चा उसी में डूब गया।

काफी देर तक किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। लगभग आधे घंटे बाद जब लोगों को शक हुआ और खोजबीन की गई तो मासूम को बाहर निकाला गया और तुरंत TMH अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। जानकारी के मुताबिक यह टैंक यहाँ पर करीब छह महीने से खुला पड़ा हुआ है अब स्थानीय लोग और उस्मान के परिजनों की मांग है कि जो भी लोग इस क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे हैं वे तुरंत इस टैंक को ढकें या बंद करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों।


