नबी करीम सल्लाहौ ताला वसल्लम की सीरत पर मानगो में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी भोला प्रसाद थे मौजूद।

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 रबी उल अव्वल शरीफ का महीना चल रहा है इस महीने में प्रोफेट मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के विलादत हुई थी इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नबी के शान में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आज इसी संदर्भ में जमशेदपुर की संस्था तहरीक पैगाम इस्लाम द्वारा नबी की सीरत पर एक कार्यक्रम जवाहर नगर के होटल सीनेट में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग ख़ास कर आदिवासी, दलित और सिख समुदाय की महिलाएं और पुरुष बड़े तादाद में मौजूद दिखे ।

मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर हेडक्वार्टर 1 डीएसपी भोला प्रसाद, आज़ाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी मौजूद थे।

कार्यकर्म का नेतृत्व कर रहे तहरीक पैगाम ए इस्लाम के संस्थापक सैफुद्दीन असदक ने कहा कि नबी करीम सल्लाहो ताला वसल्लम रहमतुल अलामिन थे वह पूरे दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए थे ना ही के सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें दूसरे धर्म के लोगों को यह बताना जरूरी है की नबी और इस्लाम की सीख क्या है ताकि इस नफरत भरे दौर में हम मोहब्बत बांटने में कामयाब हो पाए

वहीं उन्होंने कहा कि इस वक्त की जरूरत है कि सभी मजलूम चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय के हो उन्हे एक जुट होना जरूरी है और उन्होंने मुसलमान से खास कर अपील की कि अगर किसी दलित किसी आदिवासी किसी हिंदू या किसी सिख धर्म के लोगों पर जुल्म हो रहा है तो उनके साथ खड़े हो और उनके इंसाफ के लिए आवाज़ उठाएं।

बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पुलिस पदाधिकारीयों ने भी इस तरह के कार्यक्रम का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होने चाहिए ताकि लोग एक दूसरों को जान पाएं