जमशेदपुर के MGM अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, मौत…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM अस्पताल में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ मुंडा ने MGM अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वे 21 अगस्त को दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुए थे और अगले दिन चौथे तल्ले के मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किए गए थे। 23 अगस्त को रातभर उन्हें नींद नहीं आई जिससे बाकी मरीज भी परेशान रहे। रविवार सुबह वे अचानक बेड से उठकर चले गए। उस वक्त उनकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थीं। जब वे लौटीं तो अपने पति को बेड पर नहीं देखा और खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तलाश के बाद दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल के सफाई कर्मियों ने रघुनाथ को ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच गिरा हुआ पाया। उन्हें तुरंत इमरजेंसी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अब सवाल यह है कि चौथी मंजिल से गिरने के बावजूद उनके शरीर पर गंभीर चोटें क्यों नहीं मिलीं? गंभीर चोटें क्यों नहीं दिखीं? क्या अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था इतनी लापरवाह है कि मरीज वार्ड से निकलकर नीचे गिर गया और किसी को भनक तक नहीं लगी? या फिर मामला कुछ और है?
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। अब सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दरअसल मामला आखिर है क्या


