file 2025 04 02T00 57 09 768x355 1
|

डिमना में खुलेगा नया बस स्टैंड, मानगो को मिलेगी जाम से राहत…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर में मानगो-साकची के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण की वजह से शहर में जाम लग रहा है। आने वाले समय में निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण के लिए पाइप लाइन, बिजली पोल व अन्य जरूरी संसाधनों की शिफ्टिंग होगी, जिसमें तीन से चार माह का समय लगेगा।इस दौरान मानगो-डिमना रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड जल्द ही डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्ट करने की तैयारी है।

नये बस स्टैंड में क्या क्या होगा:

9.8 एकड़ में बनना है बस स्टैंडयात्री सुविधा शेड, पेयजल, पर्याप्त लाइट की व्यवस्थाचलंत शौचालय की सुविधास्थायी तौर पर शौचालय, टिकट कार्यालय, प्रतीक्षालय, वातानुकूलित डोरमेट्री, कैंटीन सहित यात्रियों को कई तरह की सुविधाबिहार, बंगाल और ओडिशा की बसें भले ही नये बस स्टैंड से खुलेगी, लेकिन टिकटों की बुकिंग जेपी सेतु बस स्टैंड से होगी।

ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। अस्थायी तौर पर यहां टिकट बुकिंग काउंटर की सुविधा यात्रियों को मिलती रहेगी।जेपी सेतु से बस स्टैंड डिमना बस स्टैंड शिफ्ट होने से जेएनएसी के राजस्व में सालाना डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होगा। वर्तमान में जेएनएसी जेपी सेतु बस स्टैंड में पार्किंग की बंदोबस्ती करती है, जिससे मिलने वाला राजस्व जेएनएसी के खाते में जाता है। जो डिमना जाने से मानगो निगम के खाते में चला जायेगा।