जमशेदपुर के मानगो ब्रिज पर चलती गाड़ी में लगी आग…

मंगलवार दोपहर जमशेदपुर के मानगो ब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक चलती बाइक अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई जिससे कुछ देर के लिए ब्रिज पर जाम और हलचल की स्थिति बन गई।
गाड़ी मालिक ने बताया कि वे मून सिटी से आ रहे थे। जैसे ही ब्रिज के पास पहुंचे अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जब तक वे पानी लाने गए और वापस आए तब तक देर हो चुकी थी और गाड़ी में आग लग गई। अनुमान है कि घटना गाड़ी के ओवरहीटिंग के कारण हुई होगी। बताया गया कि बाइक करीब 5 से 6 साल पुरानी थी।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में गाड़ी चालक और आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।


