IMG 20240820 WA0007
|

मौलाना सज्जाद नोमानी को सुनने जमशेदपुर में उमड़ा महिलाओं का जन सैलाब

खबर को शेयर करें
IMG 20240820 WA0005

भारत के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी साहब 2 दिनों के लिए जमशेदपुर शहर में है इन दो दिनों में वह कई तरह के कार्यक्रम में शिरकत कर जनता के बीच अपनी बातों को रखेंगे।

IMG 20240820 WA0010

मौलाना द्वारा पहला खिताब सोमवार शाम मानगो स्थित मदीना गार्डन में महिलाओं के बीच की गई।मौलाना को देखने एवं सुनने के लिए महिलाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा था

IMG 20240820 WA0006

आयोजन प्रबंधक के एक सदस्य ने बताया की उम्मीद से चार गुना ज्यादा महिलाएं कार्यक्रम में आ गई थी जिससे कुर्सियां कम पड़ गई आयोजन का देख बाल कर रहे जमीयत के सेक्रेटरी हाफिज अनवर ने कहा की मंगलवार को सुबह रजवाड़ा पैलेस में मस्जिद के इमाम एवं शाम में 6:30 बजे आम लोगों के लिए साकची आम बगान मस्जिद में मौलाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

IMG 20240820 WA0009

दूसरी तरफ मौलाना साहब ने समाज में फैल रहे बुराइयों को रोकने एवं अपने बच्चों की सही तरबियत फहम करने की बात महिलाओं के बीच रखी।साथी उन्होंने महिलाओं को जागरूक होने की गुजारिश की है और आने वाले विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। महिलाओं से उन्होंने खासकर कही है कि आप अपना और अपने घर वालों का नाम वोटर लिस्ट में अभी से चेक कर लें

IMG 20240820 WA0008