मौलाना सज्जाद नोमानी को सुनने जमशेदपुर में उमड़ा महिलाओं का जन सैलाब

भारत के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी साहब 2 दिनों के लिए जमशेदपुर शहर में है इन दो दिनों में वह कई तरह के कार्यक्रम में शिरकत कर जनता के बीच अपनी बातों को रखेंगे।

मौलाना द्वारा पहला खिताब सोमवार शाम मानगो स्थित मदीना गार्डन में महिलाओं के बीच की गई।मौलाना को देखने एवं सुनने के लिए महिलाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा था

आयोजन प्रबंधक के एक सदस्य ने बताया की उम्मीद से चार गुना ज्यादा महिलाएं कार्यक्रम में आ गई थी जिससे कुर्सियां कम पड़ गई आयोजन का देख बाल कर रहे जमीयत के सेक्रेटरी हाफिज अनवर ने कहा की मंगलवार को सुबह रजवाड़ा पैलेस में मस्जिद के इमाम एवं शाम में 6:30 बजे आम लोगों के लिए साकची आम बगान मस्जिद में मौलाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

दूसरी तरफ मौलाना साहब ने समाज में फैल रहे बुराइयों को रोकने एवं अपने बच्चों की सही तरबियत फहम करने की बात महिलाओं के बीच रखी।साथी उन्होंने महिलाओं को जागरूक होने की गुजारिश की है और आने वाले विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। महिलाओं से उन्होंने खासकर कही है कि आप अपना और अपने घर वालों का नाम वोटर लिस्ट में अभी से चेक कर लें
