IMG 20250402 WA0008
|

जमशेदपुर के आजादनगर में युवती के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर किया घायल…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रोड नंबर 2 में हुई, जहां युवती अपने भाई के साथ गोलगप्पा खा रही थी।आरोपी इरशाद और उसके साथियों ने युवती पर भद्दे कमेंट किए और जब उसके भाई ने विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट की। आरोपियों ने बेसबॉल बैट से युवती के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।

युवती को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।