टाटानगर स्टेशन के पास नशे में चापड़ लेकर घूमता दिखा युवक, स्थानीय लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले…

खबर को शेयर करें
1000194821

Jamshedpur news:टाटानगर स्टेशन के पास हड़कंप मच गया जब एक युवक को नशे की हालत में चापड़ लेकर सड़कों पर घूमता पाया गया। स्थानीय लोगों ने युवक को देखकर उसकी गतिविधि संदिग्ध समझी और उसे पकड़कर यातायात पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने अपना नाम रोहन कर्मकार बताया और वह गम्हरिया का रहने वाला है।

रोहन ने बताया कि वह साकची गया था और वहां से बर्मामाइंस में अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। उसने साकची से चापड़ खरीदा था ताकि घर पर चिकन काटने के काम आ सके। युवक स्टेशन से पैदल आदित्यपुर की ओर जा रहा था।

हालांकि रोहन नशे की हालत में था और बार-बार अपना नाम भूल जा रहा था जिससे लोगों को उसकी हालत पर शक हुआ। फिलहाल उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।