चांडिल में कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक समेत कई लोग घायल…

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चीलगू मोड़ पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोयला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक समेत कई लोग घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को फिलहाल स्थिर बताया है।
जानकारी मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाने का काम शुरू किया। मौके पर मौजूद शेखर गांगुली ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और यातायात व्यवस्था को सामान्य करने में जुट गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि ट्रक के अनियंत्रित होने का कारण क्या था।

