जमशेदपुर के व्यापारी से हुई थी पैसे की लूट, दुकान का कर्मचारी ही निकला अपराधी।

जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित अपने दूकान से घर लौटते समय व्यापारी मनोज कुमार अग्रवाल से तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पैसों से भरा थैला छीन लिया थाइस मामले का उद्वेदन करने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया

पूछताछ के दौरान मनोज के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी राहुल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों के नाम बताए, जिनमें भोइला उर्फ अभिषेक कुमार, बाबु उर्फ प्रसाद पात्रो, नीरज कुमार उर्फ टकलु और अखिलेश कुमार बोसा शामिल थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनसे गहन पूछताछ की।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2.22 लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और दो देशी कट्टे बरामद किया है। बता दे की सभी आरोपी ने अपने गुनाह स्वीकार कर लिए हैं और अब उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।