IMG 20240920 WA0150
| |

जमशेदपुर के व्यापारी से हुई थी पैसे की लूट, दुकान का कर्मचारी ही निकला अपराधी।

खबर को शेयर करें
IMG 20240920 WA0153

जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित अपने दूकान से घर लौटते समय व्यापारी मनोज कुमार अग्रवाल से तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पैसों से भरा थैला छीन लिया थाइस मामले का उद्वेदन करने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया

IMG 20240920 WA0152

पूछताछ के दौरान मनोज के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी राहुल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों के नाम बताए, जिनमें भोइला उर्फ अभिषेक कुमार, बाबु उर्फ प्रसाद पात्रो, नीरज कुमार उर्फ टकलु और अखिलेश कुमार बोसा शामिल थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनसे गहन पूछताछ की।

IMG 20240920 WA0151

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2.22 लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और दो देशी कट्टे बरामद किया है। बता दे की सभी आरोपी ने अपने गुनाह स्वीकार कर लिए हैं और अब उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।