जमशेदपुर मानगो धोबी घाट के पास 70 वर्षीय महिला ने की नदी में कूदकर जान देने की कोशिश, लोगों ने बचाया…

Jamshedpur news: आज शुक्रवार जमशेदपुर के मानगो धोबी घाट के पास से स्वर्णरेखा नदी में करीब 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला कूदकर अपनी जान देने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से उन्हें समय रहते बचा लिया गया। जब महिला से उनका नाम और पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम लक्ष्मी नारायण यादव और निवास स्थान बारिडीह बताया। फिलहाल स्थानीय लोग उन्हें सुरक्षित घर ले जा रहे हैं।
हमारा आपसे निवेदन है यदि आप इस महिला को जानते हों तो कृपया 6206165354 इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें।


