1000348681

MGM अस्पताल से गायब हुआ 19 वर्षीय मरीज, चार दिन से लापता, अस्पताल प्रशासन में मची हड़कंप…

खबर को शेयर करें
1000348681

मानगो डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल से एक मरीज के लापता होने का मामला सामने आया है। घाटशिला के खुटलूडीह निवासी 19 वर्षीय जेवियर खेस पिछले चार दिनों से लापता है। बुधवार को जब उसके परिजन और घाटशिला थाना पुलिस उसकी तलाश करते हुए अस्पताल पहुंचे तब जाकर यह मामला उजागर हुआ।

जानकारी के अनुसार, जेवियर को 19 अक्टूबर को 108 एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया गया था। एंबुलेंस कर्मियों ने उसका पर्चा बनवाकर अस्पताल प्रशासन को सौंपा और लौट गए, लेकिन मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल पाया।

परिजनों ने बुधवार को पूरे अस्पताल परिसर में उसकी तलाश की, लेकिन जेवियर का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि मरीज खुद अस्पताल से बाहर गया या किसी अन्य वार्ड में चला गया।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एमजीएम अस्पताल से मरीजों के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के लिए कोई पहचान योग्य यूनिफॉर्म नहीं होने से उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को सख्त निगरानी, बेहतर रिकॉर्डिंग सिस्टम और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।