1000292778 1

एमजीएम अस्पताल में बनेगा 10 बेड का कैदी वार्ड, अधिकारियों ने बनाई कार्ययोजना…

खबर को शेयर करें
1000292778 1

Jamshedpur news: मानगो डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में जल्द ही 10 बेड वाला कैदी वार्ड बनाया जाएगा। शुक्रवार को जेल अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति, एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान, उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी और झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थान का चयन कर कार्ययोजना तय की।

निर्णय लिया गया कि यह कैदी वार्ड अस्पताल की सातवीं मंजिल पर स्थित मनोरोग विभाग के वार्ड में स्थापित होगा। इसमें दो कमरे होंगे—पहले कमरे में 10 बेड लगाए जाएंगे जहां कैदियों को रखा जाएगा, जबकि दूसरे कमरे में सुरक्षा गार्डों के ठहरने की व्यवस्था होगी।

अधिकारियों ने वार्ड की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की दीवार की मरम्मत, खिड़कियों में ग्रिल लगाने और गेट को मजबूत करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा कैदियों को नियमित इलाज और मनोवैज्ञानिक सहायता देने की भी व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में तय हुआ कि जल्द ही कैदी वार्ड का विस्तृत नक्शा तैयार कर विभाग से स्वीकृति ली जाएगी, ताकि प्राक्कलन बनाकर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इस वार्ड से न केवल कैदियों के इलाज में सुविधा होगी बल्कि अस्पताल और जेल प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय भी सुनिश्चित हो सकेगा।