जमशेदपुर में होटल में हथियार के साथ हंगामा करने पहुंचे 6 युवक गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद…

खबर को शेयर करें
1000203109

Jamshedpur news: जमशेदपुर के छह युवकों ने नशे की हालत में गालूडीह स्थित एक होटल में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, 96,350 रुपये नकद, एक कार (जेएच05 बीएल 2027) और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सभी युवक उलदा में एनएच-33 के किनारे स्थित हवेली होटल में शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। गिरफ्तार युवकों में रौशन टोपनो (हुरलुंग, बिरसानगर), अनिकेत कुमार (बालीगुमा, मानगो), आदित्य कुमार और राहुल कुमार महतो (दोनों शांति नगर, बारीडीह), मनीष पांडेय (प्रगतिनगर) और मुकेश कुमार (बारीडीह बस्ती) शामिल हैं। ये सभी किसी न किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे रात में दुकान बंद करने के बाद कार से घूमने निकले थे और सुबह करीब पांच बजे पार्टी मनाने के इरादे से गालूडीह पहुंचे। युवकों ने स्वीकार किया कि उनके पास जो पिस्तौल थी वह लाइसेंसी थी, लेकिन उसका लाइसेंस अब अमान्य हो चुका है।

फिलहाल पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है।