6 महीने 6 बड़े हादसे!!! देश के लिए भारी पड़े 2025 के पहले 6 महीने…

Azad Reporter desk: हम जिस सुबह को आम समझकर निकलते हैं वही किसी के लिए आखिरी सुबह बन जाता है।कभी किसी को ट्रेन रौंद देती है कहीं आस्था की भीड़ ही जान ले लेती है। तो कभी प्लेन आसमान से मौत लेकर उतरता है। 2025 के पहले 6 महीने हर महीने एक ऐसा हादसा जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।
एक नज़र डालते हैं 2025 के उन 6 बड़े हादसों पर जो देश के लिए एक काले अध्याय की तरह दर्ज हो चुके हैं।
1. मुंबई लोकल हादसा!!
मुंबई जो हर दिन लाखों लोगों की सांसों से धड़कती है इस बार वहीं पर ट्रेन ने 13 जिंदगियों को निगल लिया।पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के बाद कुछ यात्री नीचे उतरे लेकिन उन्हें क्या पता था कि अगली पटरी से आ रही दूसरी ट्रेन उनकी जान ले लेगी।वहीं एक और हादसे में दो लोकल ट्रेनों के दरवाज़ों पर लटके यात्री एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए।
2. दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़!!
15 फरवरी 2025 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का सैलाब और टिकट के लिए धक्का-मुक्की इतनी बढ़ी कि भगदड़ मच गई। जिसमें 18 लोगों की जान चली गई।इस दर्दनाक हादसे ने रेलवे प्रबंधन की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण की कमज़ोरियों को उजागर कर दिया।
3. प्रयागराज महाकुंभ भगदड़!!
कुंभ मेला जहां लोग मोक्ष की तलाश में आते हैं, वहां भगदड़ में 82 लोगों की जान चली गई।बीबीसी की रिपोर्ट में सामने आया कि वहां भीड़ को संभालने के लिए कोई ठोस इंतज़ाम नहीं था।
4. पहलगाम आतंकी हमला!!
ये हमला तो किसी से छुपा नहीं है 22 अप्रैल 2025 का वो दिल दहलाने वाला दिन जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। 26 मासूम पर्यटकों को गोलियों से छलनी कर दिया गया, जिनमें ज़्यादातर हिंदू श्रद्धालु थे। हमले में एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी मारे गए। ये वही हमला है जिसने देश में ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया…और अब भी ये कहानी जारी है।
5. बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़!!
4 जून 2025 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ टिकट पाने को बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की में 11 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा सिर्फ भीड़ प्रबंधन की नाकामी नहीं था ये बताता है कि हम लोगों की जान की कीमत टिकट से भी कम समझने लगे हैं।
6. अहमदाबाद प्लेन क्रैश!!
सबसे दिल दहलाने वाला हादसा 12 जून 2025 को होने वाला अहमदाबाद प्लेन क्रैश। जिसमें 242 लोग सवार थे और उनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर 787-8 हादसे का शिकार हुआ।
ये सिर्फ 6 हादसे नहीं हैं…ये 6 ऐसे गहरे ज़ख्म हैं जो पूरे देश के दिल पर लग चुके हैं।इन हादसों ने किसी से उसका सपना छीन लिया तो किसी माँ की गोद सूनी कर दी तो किसी बाप का सहारा छिन गया और किसी के पास बची आखिरी उम्मीद भी चली गई।2025 के ये 6 महीने हमें बार-बार ये सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि हमारी ज़िंदगी कितनी नाजुक है और हमारी सुरक्षा कितनी कमजोर।

