केरला पब्लिक स्कूल मानगो द्वारा आयोजित चौथी CISCE क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न

मानगो स्थित केरला पब्लिक स्कूल ने 8 अगस्त, 2024 को चौथी CISCE क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया, जिसमें 17 स्कूलों के 70 युवा मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में खेल भावना और भाईचारे का अद्वितीय प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न भार वर्गों में आयोजित मुकाबलों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।इस आयोजन का उद्घाटन टाटा स्टील के खेल प्रशासक श्री फिरोज खान ने किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री शरत चंद्रन नायर, अकादमिक निदेशक श्रीमती लक्ष्मी शरत, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज की। श्री फिरोज खान ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए इसे समग्र शिक्षा और समुदाय निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।चैंपियनशिप के नतीजों में अंडर-14 बालक वर्ग में केपीएस कदमा और बालिका वर्ग में केपीएस मानगो विजेता रहे। अंडर-17 में बालक वर्ग में केपीएस मानगो और बालिका वर्ग में केपीएस कदमा ने बाजी मारी। अंडर-19 बालक और बालिका दोनों वर्गों में केपीएस मानगो ने जीत हासिल की।चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए केरला पब्लिक स्कूल ने CISCE, प्रतिभागी स्कूलों, कोचों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने की उम्मीद जताई, जिससे छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा मिलता रहे।