IMG 20250911 WA0009
|

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसे में 17 वर्षीय शरण सिंह की मौत, परिजनों को मिलेगा 1 लाख मुहावजा

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती के नजदीक आज तड़के लगभग 3:30 बजे से 4 बजे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नामदा बस्ती निवासी राजू सिंह के पुत्र 17 वर्षीय शरण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। शरण सिंह अपने दोस्त को स्टेशन छोड़कर लौट रहा था, जब हरिजन बस्ती स्थित ट्यूब कंपनी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक संख्या जे एच ओ एस ए के 5732 ने उसकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी।ट्रक ने शरण सिंह को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के बाद शरण सिंह जिंदा था और अपने पिता को फोन पर जानकारी दी थी।

उसके पिता तुरंत उसे लेकर टाटा के अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती वासी आक्रोशित हो उठे और ट्यूब कंपनी गोल चक्कर के पास सड़क जाम कर दिया। केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, नामदा बस्ती प्रधान दलजीत सिंह, तथा स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।बस्ती वासियों ने ट्रक मालिक व ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच बर्मा माइन्स थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी एवं गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों के दबाव में ट्रक मालिक के प्रतिनिधि विनोद वर्मा थाना पर पहुंचे। इसके बाद सिटी नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी मौके पर पहुंचे।सभी पक्षों में बातचीत हुई और समझौता हुआ। ट्रक मालिक ने पीड़ित परिवार को ₹1,00,000 कैश और इंश्योरेंस क्लेम के कोर्ट खर्च वहन करने का वादा किया। समझौते के तहत ₹60,000 तत्काल पीड़ित परिवार को दिए गए, जबकि बाकी ₹40,000 बाद में देने का वादा हुआ। इसके बाद बस्ती वासियों ने सड़क जाम खोल दिया।भगवान सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की। मौके पर कई समाजसेवी और स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।