13 Years Old Zeeshan Missing From 24 Hours
Jamshedpur:- कक्षा 5 का छात्र सदफ सफदर उर्फ जीशान 24 घंटे से है लापता, मां का रो-रो कर बुरा हाल।
मानगो आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 13 ईदगाह मैदान के करीब रहने वाला अल अमाराह पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र 13 वर्षीय सदफ सफदर उर्फ जीशान 26.5.24 यानी पिछले 24 घंटे से लापता है घर वालों ने इसकी खोजबीन हर जगह कर ली है लेकिन अब तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है परिजनों ने इसकी मिसिंग रिपोर्ट आजाद नगर थाना में दर्ज करा दी है।

अगर आप जीशान को कहीं आसपास देखते हैं तो 8114566729 नंबर पर जरूर संपर्क करें।