12 Stolen Bikes Recovered By Sakchi Thana Police, 3 Men Sent To Jail
Jamshedpur:- बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 12 चोरी किए गए बाइक को जमशेदपुर पुलिस ने किया बरामद, तीन चोर भेजे गए जेल।
जमशेदपुर में बाइक चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

मोटर साइकिल के चोरी को रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशअनुसार और पुलिस अधीक्षक सिटी के निर्देश में साकची थाना के अधिकारियों का एक स्पेशल टीम गठन किया गया था इस टीम ने साकची के एमजीएम अस्पताल के बाहर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा । युवकों के पूछताछ के बाद कुल 12 चोरी के गाड़ी पकड़े गए, पकड़े गए युवकों में चक्रधरपुर के प्रदीप महतो और आदित्यपुर का दुर्गा महतो शामिल है।

यह लोग जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर नीमडीह के भोजहरि महतो को बेचते थे जो बाद में इन बाइक को पश्चिम बंगाल में बेच दिया करता था।
आज इन तीनों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं साकची थाना में साजिद अंसारी और फिरोज आलम भी अपने बाइक को खोजते हुए आए थे उनकी बाइक कुछ दिन पहले ही एमजीएम अस्पताल के बाहर चोरी हुई थी अब तक उनकी बाइक बरामद नहीं हुई है डीएसपी सिटी ने कहा है कि जल्द उनकी बाइक भी बरामद कर ली जाएगी।
