BPM Upgburmamines School

जमशेदपुर के बर्मामाइंस बीपीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने चलाया सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान

खबर को शेयर करें

झारखन्ड के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लागू किए गए अनूठी पहल सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ के तहत सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे सीटी बजाते हुए आज अपने-अपने घरों से निकले और एक दूसरे बच्चों को भी अपने साथ लेकर सीटी बजाते हुए स्कूल में प्रवेश किया।

यह इस दृश्य जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बीपीएम स्कूल के बच्चों का है

BPM Upgburmamines School in jamshedpur 2

विद्यार्थियों द्वारा हर गली मोहल्ले में जाकर 1 घंटे का महाअभियान चलाया गया और रोजाना सभी बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया गया। और प्रधानाध्यापिका रंजीत गांधी के द्वारा बताया गया इसे अभियान को सफल बनाए तथा अपने सभी मित्रों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। राज्य सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य में सीट बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान जिले में चलाया गया एक ही बच्चा शिक्षा लेने के लिए वंचित नहीं रहे नियमित विद्यालय आए इस उद्देश्य से अभियान संचालित किया गया पूर्वी सिंहभूम में भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान मौके पर आलमगीर, नायक , कुमुद, वेरोनिका, करनदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।