Jamshedpur police flag march azad nagar

आगामी त्योहार मोहर्रम को देखते हुए आज जमशेदपुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- इस वक्त देश भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम मनाया जा रहा है 17 तारीख को मोहर्रम की दशमी है मुस्लिम समुदाय के लोग जमशेदपुर में नवमी और दसवीं के दिन अखाड़ा खेलते हैं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के संदर्भ में आज जमशेदपुर पुलिस ने सड़कों पर फ्लैग मार्च किया।

इस मौके पर आजाद नगर थाना प्रभारी मानगो थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ के पुलिस मौजूद थे।

jamshedpur police azad nagar thana

फ्लैग मार्च कर जमशेदपुर पुलिस ने आस्माजिक तत्वों को यह साफ संदेश दिया है कि पुलीस इस त्यौहार के लिए हर तरीके से तैयार है वही आम जनता को यह संदेश दिया गया है कि पुलिस उनके सुरक्षा के लिए सड़क पर मौजूद है।