जमशेदपुर की सकीना बनी CA, पूरा शहर कर रहा है फक्र
एक कमरे के मकान से पढ़कर जमशेदपुर की सकीना बनी CA, किया जमशेदपुर का नाम रोशन, शाहीन अकैडमी ने किया सम्मानित।
अल्लामा इकबाल ने कभी कहा था इतनी जल्दी उम्मीद हारा नहीं करते जो लोग हिम्मत से किनारा नहीं करते

CA सकीना जहां की भी कहानी कुछ इसी तरह की रही है उसने वक़्त के आगे घुटने नही टेके और हजारों परेशानियों के बावजूद भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक CA क्रैक किया है। सीए बनने के बाद सकीना जहां को आज जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित शहीन अकैडमी में सम्मानित किया गया।
आज के इस सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर एलआर डीसी रविंद्र घागरे,करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद रियाज, अल कबीर पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल वारिस इमाम, हैंडबॉल राष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक समेत कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी लोगों ने सकीना जहां के हिम्मत और हौसले को सराहा और उसकी तारीफ में कसीदे पढ़े।
शाहीन अकादमी के डायरेक्टर शारिक अंसर ने बताया की सकीना को सम्मानित कर वह अन्य विद्यार्थियों ख़ास कर लड़कियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में कितनी भी स्ट्रगल हो कितनी भी परेशानियां आए लेकिन अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करेंगे तो आपको सकीना की तरह कामयाबी जरूर मिलेगी।
सकीना के बारे में बताया जाता है कि उनके पिता पैरालाइज्ड है और वह बेड पर है बावजूद इसके सकीना ने हिम्मत नहीं हारी और एक कमरे के मकान में रहकर ही पढ़ाई की और 9 साल के कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार सीए जैसे कठिन एग्जाम को क्रैक कर कामयाबी हासिल की।
सकीना जहां ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएम मदन स्कूल ,इंटर और ग्रेजुएशन की शिक्षा वूमेन कॉलेज और मास्टर डिग्री ग्रेजुएट कॉलेज से हासिल की है सकीना जहां ने कहा कि इंसान को खुद पर यकीन रखना चाहिए, कामयाब होने के लिए एफर्ट के साथ साथ पेशेंस भी बहुत जरूरी है उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को गाइड करते हुए कहा कि इंसान को हमेशा अपने आसपास पॉजिटिव और सिलेक्टेड लोगों को रखना चाहिए जो उनके एडवर्स सिचुएशन में उनको मोटिवेट करें।
आपको बता दूं कि सिर्फ 9.42 प्रतिशत बच्चे ही सीए फाइनल एक्जाम क्रैक कर पाते है। और यह कारनामा अब हमारे शहर जमशेदपुर की सकीना ने भी कर दिखाया है