Home / शिक्षा / शिक्षा Jamshedpur: मदरसा बाग ए आयशा में जैक बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा की हुई शुरुआत। Published byazadreporter.in January 20, 2024 खबर को शेयर करेंJamshedpur : मानगो आजाद नगर स्थित बाग-ए-आयेशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन ने बड़ा कदम उठाया है, अब स्कूलिंग परीक्षा को नर्सरी से कक्षा सात तक बढ़ाया गया है और JAC बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत की जा रही है।