Screenshot 20240119 001436 Gallery

Kapali : Daarain Academy में मात्र 10 और 12 महीने में दो बच्चे बने हाफिज ए कुरान,मफील ए दुआ का हुआ आयोजन 

खबर को शेयर करें

Kapali : Daarain Academy मे सोमवार को माफिल ए दुआ का आयोजन किया गया। 

डारेन एकेडमी के दो छात्रों ने मात्र 10 और 12 महीने में कुरान हिफ्ज्ज़ कर हाफिज ए कुरान बने हैं। इस संबंध में डारेन एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने बताया कि दुमका निवासी मोहम्मद साकिब अंसारी ने 10 महीने में कुरान हिफ्ज़ किया है जबकि लुधियाना पंजाब निवासी मोहम्मद फरहान अली ने 12 महीने में कुरान हिफ्ज्ज किया हैं जो की डारेन एकेडमी की एक बड़ी कामयाबी है इन बच्चो की कामयाबी का श्रेय उन्होंने उनके शिक्षक हजरत मौलाना हफीज ए कारी इम्तियाज़ अहमद मिस्बाही, कारी मुजम्मिल रज़ा मिस्बाही, प्रिंसिपल जनाब एमडी सगीर, मास्टर सुपर सोरेन, जियाउल हक और अल्ताफ को दिया।

इस दुआ के महफिल में मुख्य अतिथि के रूप में जनाब सैयद शौकत अली रिज़वी उपस्थित रहे वहीं दुआ के लिए मदरसा फैजुल उलूम के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना नसीरुद्दीन मिस्बाही साहब उपस्थित रहे इनके अलावा डारेन एकेडमी के सदर हाजी अतालीक साहब सेक्रेटरी जनाब एमडी तुफैल, हजरत मौलाना तनवीर आलम फैजी और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें कि डारेन एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जो दीन और दुनिया दोनों की तालीम देती है यहां बच्चो को यूपीएससी और मेडिकल की तैयारी भी कराई जाती है।

Students Of Darrain Academy
Screenshot 20240119 001800 WhatsApp