IMG 20240207 WA0020

Jamshedpur Telco Hill View School :- हिल व्यू स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

खबर को शेयर करें

Hill View School Farewell Party:- आज टेल्को स्थित हिल व्यू स्कूल में कक्षा दसवीं का बिदाई समारोह आयोजित गया l इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया l इस समारोह में स्कूल के साचिव श्री शाह आलम खान, कोषाध्यक्ष श्री अशरफ सिद्दीकी, प्राचार्या श्रीमी लीना दास उप-प्राचार्या श्रीमती लुबना सिद्दीकी द्वारा बच्चों को परुस्कार दे कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गईं l

इस दौरान कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश कर के सब का मन मोह लिया l