Jamshedpur Kidcademy:- मानगो के Kidcademy ने मनाया प्राइमरी डे, नन्हें बच्चो ने अपने प्रतिभाओं को दिखाकर बिखेरा रंग।
Jamshedpur:- मानगो चेपा पुल स्तिथ किड कैडमी की ओर से प्रथम प्राइमरी डे का आयोजन महल इन होटल में रविवार 28 जनवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मौजूद रहें।

इस प्रोग्राम में नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को अपने मासूम अंदाज में प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रूप से डांस, सोशल एंपावरमेंट डांस, एनिमल थीम डांस शामिल था। इन प्रस्तुतियों को देखने के बाद अभिभावक भी खुशी से झूम उठे , प्रोग्राम की समाप्ति के बाद सभी बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

इस प्रोग्राम के संबंध में स्कूल की डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल जैनब मसूद ने बताया कि यह स्कूल एक प्राइमरी स्कूल है जिसमें दो से पांच साल के बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन दी जाती है।



