IMG 20240129 WA0068 scaled 1

Jamshedpur Kidcademy:- मानगो के Kidcademy ने मनाया प्राइमरी डे, नन्हें बच्चो ने अपने प्रतिभाओं को दिखाकर बिखेरा रंग।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मानगो चेपा पुल स्तिथ किड कैडमी की ओर से प्रथम प्राइमरी डे का आयोजन महल इन होटल में रविवार 28 जनवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मौजूद रहें।

IMG 20240129 WA0062

इस प्रोग्राम में नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को अपने मासूम अंदाज में प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रूप से डांस, सोशल एंपावरमेंट डांस, एनिमल थीम डांस शामिल था। इन प्रस्तुतियों को देखने के बाद अभिभावक भी खुशी से झूम उठे , प्रोग्राम की समाप्ति के बाद सभी बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

IMG 20240129 WA0044

इस प्रोग्राम के संबंध में स्कूल की डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल जैनब मसूद ने बताया कि यह स्कूल एक प्राइमरी स्कूल है जिसमें दो से पांच साल के बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन दी जाती है।

IMG 20240129 WA0046