Jamshedpur City SP:- ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एम ओ एकेडमी स्कूल में चिल्ड्रन पार्क का हुआ उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी पहुंचे, बच्चो के लिए बने मार्गदर्शन।
Jamshedpur:- आज ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एम ओ एकेडमी स्कूल में चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम ज़िला के सिटी एसपी मूकेश कुमार लुनायत उपस्थित रहें इस उद्घाटन समारोह में उन्हें फूलों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं इस समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान सिटी एसपी के सामने गाया गया इसके बाद सिटी एसपी मूकेश कुमार लुनायत ने चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन रिबन काट कर किया।

सिटी एसपी ने मंच को संबोधित करते हुए बच्चो को कहा कि आप अपना भविष्य आने वाले समय में बेहतर बनाएं, माता पिता और अन्य लोगों का सम्मान करें किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें तभी आप एक बेहतर नागरिक बन पाएंगे, जिस ओर देश की प्रगति है उसमें भविष्य में आपका योगदान महत्वपूर्ण है इसमें आप अपनी भूमिका ज़रूर निभाएं, वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए कहा कि आप अपना आत्मविश्वास कभी न खाएं हर चुनौतियों से लड़े और भारत के निर्माण में अपना योगदान दें वहीं एम ओ अकादमी स्कूल के डायरेक्टर जामी उस्मानी ने बताया कि यह पार्क इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ शारीरिक रूप से स्वास्थ्य भी रहें।
