Jamshedpur Flag Hoisting:-मकतब अल तकवा में बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस।
Jamshedpur Flag Hoisting:- शुक्रवार 26 जनवरी 75वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित मकतब अल तकवा में पढ़ रही बच्चियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों ने तिलवात ए कुरान से की उसके बाद देशभक्ति गीत और फिर इंग्लिश में रिपब्लिक डे के ऊपर स्पीच देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मकतब अल तकवा के प्रबंधक कमेटी के दिलशाद अख्तर ने बताया कि रोड़ नंबर 14 में यह मकतब ऐसे बच्चियों के लिए खोला गया है जो पैसे की आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती है।उन्होंने बताया कि आगे और भी जगह-जगह पर इस तरह के मकतब खोले जाएंगे।

फिलहाल लड़कियों के पढ़ने का प्रबंध है पर आने वाले वक्त में लड़कों के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।