Screenshot 20240126 203330 Gallery

Jamshedpur Flag Hoisting:-मकतब अल तकवा में बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Flag Hoisting:- शुक्रवार 26 जनवरी 75वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित मकतब अल तकवा में पढ़ रही बच्चियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

Screenshot 20240126 203407 Gallery

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों ने तिलवात ए कुरान से की उसके बाद देशभक्ति गीत और फिर इंग्लिश में रिपब्लिक डे के ऊपर स्पीच देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Screenshot 20240126 203444 Gallery

मकतब अल तकवा के प्रबंधक कमेटी के दिलशाद अख्तर ने बताया कि रोड़ नंबर 14 में यह मकतब ऐसे बच्चियों के लिए खोला गया है जो पैसे की आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती है।उन्होंने बताया कि आगे और भी जगह-जगह पर इस तरह के मकतब खोले जाएंगे।

Screenshot 20240126 203857 Gallery

फिलहाल लड़कियों के पढ़ने का प्रबंध है पर आने वाले वक्त में लड़कों के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।