IMG 20240217 171514 scaled

Apex English School News:- जवाहर नगर स्तिथ एपेक्स इंग्लिश स्कूल में एनुअल डे का हुआ आयोजन, बच्चो ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा

खबर को शेयर करें

Apex English School:- मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 13 स्तिथ एपेक्स इंग्लिश स्कूल में आज एनुअल प्राइज डे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वर्कर्स कॉलेज के प्रोफेसर जावेद अंसारी , गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मस्जिद ए रब्बानी के ईमाम मुफ्ती अरशद नदवी साहब और जैन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल तमुलिया के डायरेक्टर जैनुद्दीन अंसारी एवं एपेक्स इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद शमसुद्दीन आलम उपस्थित रहें।

IMG 20240217 171636

इस एनुअल डे प्रोग्राम में स्कूल के बच्चो ने अपनी प्रतिभाएं वेलकम स्पीच, कुरानी सूरह , हदीश की बातें , स्पेशल मेसेज एक्ट और सोशल मैसेज के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इसके बाद सभी बच्चो को प्राइज और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया वहीं इस प्रोग्राम में बेस्ट अटेंडेस, मैथ ओलंपियाड, साइंस एग्जीबिशन, बेस्ट लीडर, बेस्ट डेली असेंबली प्रेयर के पुरस्कार से भी बच्चों को सम्मानित किया गया।

IMG 20240217 161652

इस प्रोग्राम के संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल उम्मैतुल आयशा ने बताया कि यह एनुअल डे हर साल आयोजित किया जाता है ताकि बच्चो का आत्मविश्वास बढ़े और बच्चें और दिल लगा के पढ़ाई करें।