Jamshedpur: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच बाटीं खुशियां।
Jamshedpur: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आज जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र गालूडीह थाना के सुदूरवर्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की उनको जमशेदपुर के अलग-अलग स्थान पर घुमाया उनके बीच सामग्री का वितरण भी किया इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित और खुश नजर आए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में रहने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जमशेदपुर के कई जगह से वंचित है आज तक बच्चों ने जमशेदपुर के कई मशहूर जगह का भ्रमण नहीं किया है इस कारण आज बच्चों को जमशेदपुर के मशहूर जगह का भ्रमण भी कराया गया जिसमें जुबली पार्क, चिड़ियाघर ,एसएसपी कार्यालय शामिल थे।
पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र में कई ऐसे जगह है जो नक्सल प्रभावित है जहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस द्वारा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक,तथा पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) के द्वारा बच्चों से बात-चीत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
