Screenshot 20240130 145746 Gallery

Jamshedpur Accident News :- सनी आलम शेख का एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, सड़क हादसे में हुए थे घायल।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Accident:- डिमना हाईवे रुपयदांगा निवासी सनी आलम शेख बीते शनिवार 27 जनवरी को मानगो से साइकिल पर काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी एक बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था इलाज के दौरान बीते रात सोमवार को उनका देहांत हो गया है।

सनी शेख की धर्मपत्नी उषा बीवी ने गाड़ी चालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

समाजसेवी दीपक रंजीत ने बताया की सनी मूल रूप से मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुर्शिदाबाद भेजा जाएगा।

InShot 20240130 145706844
Sheikh Alam Died In Road Accident