ajsu

सरायकेला खरसावां के आजसू युवा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा के बाद पूर्वी सिंहभूम जिलावासी इस पद को लेकर और भी उत्साहित हो गये हैं.

खबर को शेयर करें

आजसू पार्टी की दावेदारी और आजसू के युवाओं को भरोसा देने का प्रस्ताव आने के बाद हर जिले में युवाओं में खुशी और उत्साह देखने को मिला. तब से हर युवा अपनी गति से काम कर रहा है और हर दिन विभिन्न आश्रमों से नए युवा पार्टी में शामिल होते हैं और आजसू के सदस्य बनते हैं।

9 जनवरी 2024 को सरायकेला खरसावां जिले में आजसू युवा के जिला अध्यक्ष की घोषणा होते ही पूर्वी सिंहभूम जिले में सरगर्मी बढ़ गयी है. इस जिले में मुख्य पार्टी की अनुषांगिक इकाई से इस पद के लिए कई युवा लोग दौड़ में हैं, साथ ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा नेता भी हैं। वे हमेशा संगठन और आंदोलन के लिए काम करते रहते हैं

अब यह देखना दिलचस्प है कि आजसू के शीर्ष नेतृत्व को किन युवाओं पर भरोसा है। हमारे जिले में आजसू में कोल्हान के एक ही बड़े नेता हैं और उनका नाम है पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस। अब देखना यह है कि किस युवा को मौका दिया जाएगा; जिलाध्यक्ष बनने के लिए सभी युवा नेता जिले के प्रमुख खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि संगठन किसी नए नेता को मौका देगा या किसी अधिक उम्र के अनुभवी बच्चे को। जिला अध्यक्ष कौन होगा यह तो समय के साथ स्पष्ट हो जाएगा।

sharp digital