जरूरतमंदों को सर्दी में राहत: खिदमत-ए-मिल्लत ने बांटे कंबल

सामाजिक सेवा संगठन खिदमत-ए-मिल्लत ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य सर्दियों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना है।
संगठन के सदस्यों ने इलाके में जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में हारून, शारिक, यासर, आदिल, फ़ैज़ और अफताब समेत टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। खिदमत-ए-मिल्लत के प्रतिनिधि ने कहा, “हमारा मकसद है कि सर्दियों में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। यह अभियान जरूरतमंदों को थोड़ी राहत देने की हमारी कोशिश है।”
खिदमत-ए-मिल्लत का यह प्रयास सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है। संगठन पहले भी कई सामाजिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा चुका है।