Big Loss For BJP In Jharkhand, Kunal Resigns From His Post
Jamshedpur: देश में चुनावी माहौल है। जमशेदपुर में भी चुनाव 25 मई को होने वाला है। इसको लेकर चुनाव प्रसार तेजी से की जा रही है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन आज जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के घाटशिला इलाके में हुआ था जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए लोगों से वोट करने की अपील की लेकिन इसी बीच अब यह खबर सामने आई है कि झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ट्वीट करते हुए कुणाल सारंगी ने यह जानकारी दी है कि स्थानीय संगठन के द्वारा संयोजित तरीके से उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है तथा इन सबसे आहत होकर आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ज्ञात हो की कुणाल सारंगी एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से दावेदार के रूप में देखे जा रहे थे लेकिन एक बार फिर विद्युत वरण महतो को सीट दे दिया गया जिसके बाद सूत्रों की माने तो कुणाल सारंगी भाजपा से झामुमो में जाने के फिराक में थे और झामुमो से इंडिया एलायंस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का सपना देख रहे थे लेकिन उन्हें वहां से भी टिकट नहीं दिया गया।
कुछ ही महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है आप देखना है की विधानसभा चुनाव के वक्त कुणाल सारंगी का क्या स्टैंड रहता है।