Allotment of Ghatshila Market shops soon

घाटशिला मार्केट की दुकानों का आवंटन जल्द

खबर को शेयर करें

साकची जिला परिषद कार्यालय के पास कंडम घोषित कर दिये गये भवन को गिरा कर जिला परिषद का मॉल तैयार किया जायेगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर आधारित होगा. इससे होनेवाली आमदनी से जिला परिषद के कई कार्यों का संचालन किया जायेगा. बुधवार को जिप कार्यालय में संपन्न जिला परिषद की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, जिप अध्यक्ष बारी गुर्ग, उपाध्यक्ष पंकज, जिप सदस्य डॉ कविता परमार समेत अन्य सदस्य व सभी विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे. बैठक के बाद जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से
जिला परिषद की बैठक में शामिल पदाधिकारी व सदस्य.

समाहरणालय परिसर में मुलाकात की. उपायुक्त ने जल्द जिला परिषद को फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बैठक की जानकारी देते हुए बारी गुर्गों ने बताया कि उपायुक्त के गाध्यग से जिला के सभी अंचलाधिकारियों को आवेदन भेजकर जिला परिषद की जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने को कहा गया है. बिष्टुपुर काली मंदिर के पास की जमीन का भी जल्द सीमांकन

कर लिया जायेगा. इसके अलावा घाटशिला में तैयार मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों का जल्द आवंटन कर दिया जायेगा. जिप सदस्यों से अपील की गयी कि वे अपने अपने क्षेत्र की खराब जलमीनार व चापाकल के संबंध में जानकारी दें. गोविंदपुर में फटी हुई जलापूर्ति पाइप को बदलने को कहा गया है. सभी जिला परिषद सदस्य को क्षेत्र के लिए दो-दो हाइ मास्ट व 100-100 सोलर लाइट मिलेगी.

बागबेड़ा-कीताडीह की जिप सदस्य डॉ कविता परमार ने बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने, बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के काम की गुणवत्ता व बड़ोदा घाट पुल निर्माण कार्य को अविलंब धरातल पर लाने का आग्रह किया. बागबेड़ा कॉलोनी

और मध्य बागबेड़ा पंचायत में नये आंगनबाड़ी केंद्र को शुरू करने की मांग समाज कल्याण विभाग से की.

गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने गतरय विभाग की 3.55 एकड़ भूमि का बिल्डर द्वारा अतिक्रमण किये जाने की बात रखी व उसकी नापी कराने को कहा. साथ ही उस जमीन पर विभाग को कब्जा लेने को कहा गया.

sharp digital