IMG 20240818 WA0037
| |

कपाली में युवक के पास से मिला हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करें
IMG 20240818 WA0032

कपाली के डांगोडीह शाहिद बागान क्षेत्र में 18 अगस्त की देर रात पुलिस को एक युवक के हथियार लेकर घूमने और लोगों को धमकाने की सूचना मिली। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, एसपी के आदेश पर तुरंत एक छापामारी दल का गठन किया गया।

IMG 20240818 WA0036

छापामारी के दौरान पुलिस ने रहमतनगर डांगोडीह निवासी 28 वर्षीय साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई। पुलिस ने आज साजिद को मीडिया के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।