IMG 20250205 WA0018
|

जमशेदपुर मे साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गुजरात

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 से 99 लाख की साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार मो वाहिद और आरिश को गुजरात की पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया, जिससे उन्हें आगे की जांच के लिए गुजरात ले जाया जा सके।पुलिस ने आरोपितों की मोबाइल, बैंक खाता और एटीएम कार्ड को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि दोनों आरोपी को गुजरात की मोरबी साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार को मानगो थाना की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था। आरोपितों का गिरफ्तारी वारंट पुलिस के पास था, जिसके बाद गुजरात पुलिस ने अपने साथ दोनों आरोपी को ले गयी है।बता दें कि सोमवार को मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में छापेमारी कर मो वाहिद और आरिश को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी साइबर ठगी के मामले में वांछित थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई दिनों से छापेमारी कर रही थी।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ने 99 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी को गुजरात ले जाया जाएगा और वहां उनके खिलाफ आगे की जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी की गिरफ्तारी से साइबर ठगी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने बताया कि वे आगे भी साइबर ठगी के मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।