जमशेदपुर में सीआरपीएफ के घर पर ही चोरों ने डाल दिया डांका
Jamshedpur news: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के पास एक बड़ी चोरी हुई है, जिसमें चोरों ने एक सीआरपीएफ जवान के घर से लगभग तीन लाख रुपये के सामान और 25 हजार नकद चोरी कर लिए। यह घटना तब हुई जब जवान मनीष कुमार तिवारी अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित गांव गए हुए थे।
जब वे गुरुवार को वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।
यह घटना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।