20250203 122448 scaled
|

डॉ दरख़शां अंजुम के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News:- एक बार फिर से मानगो थाना अंतर्गत सुंदरवन फेज 2 संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में चोरों द्वारा लाखों के ज्वेलर्स और कैश की चोरी कर लि गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात शहर की मशहूर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर दरख़शां अंजुम और उसके पति डॉक्टर शाहिद अनवर फ्लैट नंबर 325 में देर रात तक स्टडी करने के बाद अपने पुराने फ्लैट में सोने चले गए जो कि दो फ्लैट के बाद ही है, दम्पति के चले जाने के बाद फ्लैट नंबर 325 खाली था, इसका फायदा उठाकर चोर पीछे दिवार से सोसाइटी में एंट्री कर गए और फ्लैट संख्या 325 में हाथ साफ कर चलते बने।

1001442128

फ्लैट संख्या 316 का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया है लेकिन यहाँ चोर चोरी करने में असफल रहें। जब सुबह दम्पति अपने फ्लैट नंबर 325 आए तो देखा दरवाजा का ताला टुटा हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है, और सभी ज्वेलर्स और कैश गायब है।सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी उनके और उनके दोस्त के घर से मोबाइल चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था

1001442168

इस कांड के बाद अब सुंदरबन फेस टू के नागरिकों और उनके संपतियों के सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है

आखिर इतनी बड़ी सोसाइटी जहाँ सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेज़ाम के वादे किए जाते है सीसीटीवी इंस्टॉल किए जाते है फिर भी ऐसे सोसाइटी में इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था के कमज़ोरीयों को दर्शा रहा है

अबतक थाना में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है