डॉ दरख़शां अंजुम के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Jamshedpur News:- एक बार फिर से मानगो थाना अंतर्गत सुंदरवन फेज 2 संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में चोरों द्वारा लाखों के ज्वेलर्स और कैश की चोरी कर लि गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात शहर की मशहूर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर दरख़शां अंजुम और उसके पति डॉक्टर शाहिद अनवर फ्लैट नंबर 325 में देर रात तक स्टडी करने के बाद अपने पुराने फ्लैट में सोने चले गए जो कि दो फ्लैट के बाद ही है, दम्पति के चले जाने के बाद फ्लैट नंबर 325 खाली था, इसका फायदा उठाकर चोर पीछे दिवार से सोसाइटी में एंट्री कर गए और फ्लैट संख्या 325 में हाथ साफ कर चलते बने।

फ्लैट संख्या 316 का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया है लेकिन यहाँ चोर चोरी करने में असफल रहें। जब सुबह दम्पति अपने फ्लैट नंबर 325 आए तो देखा दरवाजा का ताला टुटा हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है, और सभी ज्वेलर्स और कैश गायब है।सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी उनके और उनके दोस्त के घर से मोबाइल चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था

इस कांड के बाद अब सुंदरबन फेस टू के नागरिकों और उनके संपतियों के सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है
आखिर इतनी बड़ी सोसाइटी जहाँ सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेज़ाम के वादे किए जाते है सीसीटीवी इंस्टॉल किए जाते है फिर भी ऐसे सोसाइटी में इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था के कमज़ोरीयों को दर्शा रहा है
अबतक थाना में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है