IMG 20250117 WA0014
|

Jamshedpur News :कदमा में हुई चोरी की घटना,तीन फ्लैटों को बनाया गया निशाना

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: कदमा थाना क्षेत्र के श्रीनाथ अपार्टमेंट में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने यहां तीन फ्लैटों को निशाना बनाया, लेकिन एक फ्लैट खाली होने के कारण उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। घटना से फ्लैट में रहने वाले लोग दंग हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।फ्लैट संख्या 105 के निवासी अनुज चौधरी, जो टाटा स्टील के कर्मचारी और भाजपा नेता भी हैं, ने बताया कि जब वे दिल्ली से घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजे पर लगे ताला और कुंडी को टूटा हुआ पाया।

IMG 20250117 WA0015

अंदर जाने पर उन्होंने पलंग पर सामान बिखरा पड़ा देखा और अलमीरा खुला पाया, जिसमें रखे 15 हजार रुपये और करीब 12 लाख मूल्य के आभूषण गायब थे।इसके अलावा, चोरों ने फ्लैट संख्या 306 के निवासी एएल महतो के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, एएल महतो घर बंद कर इलाज के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। सूचना पर कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।अनुज चौधरी ने बताया कि एएल महतो के घर में कितने की चोरी हुई है, यह जानकारी उनके स्वजन के आने के बाद ही पता चल पाएगी। इसके अलावा, चोरों ने शेखर राव के एक फ्लैट को भी निशाना बनाया, लेकिन यह फ्लैट खाली था। शेखर राव सेवानिवृत होने के बाद भुवनेश्वर में रहते हैं।घटना से फ्लैट में रहने वाले लोग दंग हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अनुज चौधरी ने कहा कि अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था काफी कमजोर है, जिसके कारण चोरी की घटना हुई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।